इस राज्य के पुलिसकर्मी चलाएंगे एप्पल का आईपैड, मिलेगी यह सुविधा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर सामने आई है। उत्तरप्रदेश में अब पुलिसकर्मी एप्पल का आईपैड चलाएंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस होगी और हाइटेक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस इस वित्तीय वर्ष में और हाइटेक होगी। इसके तहत ही पीआरवी पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी एप्पल का आईपैड का उपयोग करेंगे। इससे उनकी सटीक लोकेशन ट्रेस हो सकेगी और डायल 112 पर आने वाली पीड़ितों की कॉल की सटीक लोकेशन पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सकेगा।

चार पहिया गाड़ियों में अब स्कार्पियो शामिल, पूर्व में मिलती थी बोलेरो व इनोवा

इसके अलावा बताया है कि फेज दो के तहत पीआरवी के पुलिसकर्मियों पर एप्पल का आईपैड देने के साथ ही एंड्राइड फोन भी शासन की तरफ से दिया जाएगा। साथ ही 17 नई पीआरवी गाड़ियां भी कमिश्नरेट पुलिस को दी जाएगी। नई गाड़ियों में आठ दो पहिया व नौ चार पहिया वाहन शामिल है। इसकी संस्तुति शासन स्तर से हो गई है।