हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में लंबे समय से फरार चल रहे वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 07/06/2024 को वारण्टी अभियुक्त राहुल आर्या उर्फ रवि पुत्र दीवानी राम नि0 चांदमारी काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 32 वर्ष
1 -सी.सी. नं0- 929/19, एफ.आई.आर नं0- 12/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम,
2- फौ0वाद संख्या – 8267/19 ,एफआईआर नं0- 110/19 धारा 323/504 भादवि0,
3- फौ0वा0 सं0- 8246/19,एफ.आईआर नं0- 156/19N धारा 323/504/506 भादवि0 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1- उ0नि0फिरोज आलम
2- कां0 उमेश प्रसाद
3- का0 करतार सिंह