उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूट रही है। लगातार हो रही बारिश से नदियाँ भी उफान पर है। वही यह बारिश लोगों के लिए मुसिबतों का सबब भी बन रहा है। कुछ दिनों से तेज और लगातार बारिश से भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ रही है। वही वहीं, बीती रात भारी बारिश की वजह से देहरादून-रानीपोखरी-ऋषिकेश राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है।
जाखन नदी पर बने पुल बहा-
जानकारी के अनुसार बीती रात लगातार बारिश का दौर जारी रहा। जिसके चलते जाखन नदी पर बने पुल का कुछ भाग टूट गया। उसके बाद पुल का अगला भाग गिरकर बह गया। बीते 27 अगस्त को पुल टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां वैकल्पिक मार्ग शुरू किया गया था। जिस पर बीती रविवार से वाहनों की आवाजाही शुरू ह़ो गयी थी, लेकिन बीती रात हुई बारिश से लगभग पूरा ही वैकल्पिक मार्ग नदी के ऊपरी क्षेत्र से बाढ़ में बह गया है। जिसमें कई वाहन बह गए।