1,346 total views, 2 views today
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के अधिष्ठाता प्रशासन प्रो0 प्रवीण सिंह बिष्ट ने जानकारी दी है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी छात्र-छात्राओं का कोविड टीकाकरण होना अनिवार्य है।
10 तारीख से परीक्षाएं आयोजित होनी हैं
उन्होंने कहा कि परिसर में 10 तारीख से परीक्षाएं आयोजित होनी हैं और दिनांकः 11 सितंबर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है, ऐसे में सभी विद्यार्थी अनिवार्य रूप से टीका करवाकर उसका प्रमाण पत्र अपने पास रखेंगे।
कोविड-19 के दिशा-निदेशों का आवश्यक रूप से पालन करेंगे
प्रो0 बिष्ट ने सभी विद्यार्थियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी परिसर में प्रवेश करते समय आवश्यक रूप से मास्क पहनकर ही प्रवेश करेंगे। साथ ही कोविड-19 के दिशा-निदेशों का आवश्यक रूप से पालन करेंगे।
More Stories
अल्मोड़ा: लूट के मामलें में फरार 05 हजार का ईनामी वाण्टेड गिरफ्तार, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ का निधन, तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाने में रहीं अहम भूमिका
उत्तराखंड: उत्तराखंड के इन चार जिलों में हिमस्खलन का खतरा, जारी की चेतावनी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ किए तैनात