उत्तराखंड के यह तीन खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में बिखरेंगे अपनी चमक, 26 जुलाई से इतने अगस्त तक आयोजित होंगे इवेंट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पेरिस ओलंपिक का जल्द आगाज होने वाला है। जिसमें उत्तराखंड राज्य के तीन खिलाड़ी भी अपनी चमक बिखरेंगे।

यह तीन नाम शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक का आयोजन होने वाला है। जिसमें उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरेंगे। इसमें एथलेटिक्स के अंतर्गत पैदल चाल मिक्स्ड मैराथन में सूरज पंवार और 20 किमी पैदल चाल में परमजीत बिष्ट ने क्वालीफाई किया है, जबकि बैडमिंटन में अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन शामिल हैं।

दी शुभकामनाएं व बधाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों तीनों खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी में जुटे हैं। जिस पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजीएस कलसी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है।