आज विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में अल्मोड़ा संकुल के विद्या मंदिरों के आचार्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
वर्ग का उद्घाटन सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति डॉ एन एस भंडारी जी, अल्मोड़ा संभाग के संभाग निरीक्षक श्रीमान सुरेशानंद जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह रावल जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया ।
कंप्यूटर क्रांति के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया
वर्ग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ एन एस भंडारी जी द्वारा वर्ग के उद्देश्य व नई शिक्षा नीति 2020 पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया तत्पश्चात विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक श्री परीक्षित जोशी व श्री गोविंद बिष्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर क्रांति के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया ।
शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास करने पर जोर दिया
वर्ग के मध्यान सत्र में डॉ हरीश जोशी प्रवक्ता डायट अल्मोड़ा, ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968 से लेकर नई शिक्षा नीति 2020 तक प्रकाश डाला| इस बीच डॉ जोशी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास करने पर जोर दिया |
अंत में वर्ग के समापन सत्र में अल्मोड़ा संभाग के संभाग निरीक्षक श्रीमान सुरेशानंद जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ एन एस भंडारी जी ,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह रावल जी,डॉ हरीश जोशी जी, श्री हरीश बिष्ट जी, श्री सुरेशानंद जी ,श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी जी, श्री खजान जोशी जी, संकुल के समस्त प्रधानाचार्य, संकुल के 100 से अधिक आचार्य व विशिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।