उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा समापन की ओर है। इसके साथ ही अब जौलीग्रांट से दो धामों बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हेली सेवा भी बंद हो गई है।
जानें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हेली सेवा पर भी ब्रेक लग गया है।
15 सितंबर से यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा सीजन में जौलीग्रांट से दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए। जिसके बाद अब कंपनी का हेलिकॉप्टर अब 16 नवंबर से पिथौरागढ़ से नैनी सैनी के लिए अपनी सेवा शुरू करने जा रहा है।