आज 02 दिसंबर 2024 है। आज सोमवार का दिन है। हर रोज हमारी जिंदगी में कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।
मेष (ARIES) : आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपके मन में किसी चीज की असफलता को लेकर नकारात्मकता के विचार पनप रहे थे तो इस सप्ताह के पूर्वार्ध में दूर होते नजर आएंगे। आपके भीतर आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप पूरे मनोयोग से अपने कार्यों को अंजाम देंगे। करियर-कारोबार से संबंधित यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी।
वृषभ (TAURUS) : आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आपको कोई भी कार्य बहुत सोच-समझकर करने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी कार्य को जल्दबाजी अथवा असमंजस की स्थिति में करने की भूल न करें अन्यथा आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों के सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ बना रहेगा। इस दौरान आपको छोटे-छोटे कार्य को करने में भी अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ सकते हैं।
मिथुन (GEMINI) :आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बहुप्रतीक्षित समाचार मिल सकता है। जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों की मनोकामना पूरी हो सकती है। बीते कुछ समय से जिन समस्याओं को लेकर आप चिंतित चल रहे थे, इस सप्ताह उनका समाधान निकलता हुआ नजर आएगा। शत्रुओं और विरोधियों पर आप विजय हासिल करेंगे। विरोधी खुद समझौते की पहल कर सकते हैं।
कर्क (CANCER) : आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम और प्रयास करने की आवश्यकता बनी रहेगी। आपके जीवन में काफी आपाधापी बनी रहेगी। कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा थकान भरी तथा उम्मीद से कुछ कम फलदायी साबित होगी। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रखने की बहुत जरूरत रहेगी, अन्यथा बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। किसी के बहकावे में न आएं और पूरे मनोयोग से अपने कार्य को अंजाम देने का प्रयास करें।
सिंह (LEO): आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा। कुछ कार्यों को पूरा करने के लिए आपको थोड़ा-बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है लेकिन उसमें सफलता अवश्य मिलेगी। आप सकारात्मक विचार को बनाए रखें और अपने मन में भूलकर भी हीन भावना न लाएं। सिंह राशि के जातकों को रोजी-रोजगार से जुड़ा कोई बड़ा अवसर भी प्राप्त हो सकता है।
कन्या (VIRGO) : आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने कार्य में सफलता और कारोबार में लाभ मिलता हुआ नजर आएगा। आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी किसी महंगी चीज का क्रय कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह की शुरुआत में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी।
तुला (LIBRA) : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आपके सिर पर अचानक से बड़ी जिम्मेदारी का बोझ आ सकता है। जिसे निभाने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह संघर्ष के बाद ही सफलता मिलने के योग बनेंगे। अपने विराधियों से सतर्क रहें क्योंकि वे आपकी कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो धन के लेनदेन में सावधानी रखें और किसी योजना अथवा कारोबार में सोच-समझकर निवेश करें।
वृश्चिक (SCORPIO) : आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आपको पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचने की जरूरत रहेगी। भूलकर भी किसी काम में शार्टकट न अपनाएं और न ही नियम-कानून का उल्लंघन करें अन्यथा आपको आर्थिक और मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखें।
धनु (SAGITTARIUS) : आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आपके सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ बना रहेगा। जिसे पूरा करने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ेंगे। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकानभरी तथा उम्मीद से कुछ कम फलदायी रहेगी। आपको आपकी मेहनत का सकारात्मक फल मिलता हुआ नजर आएगा।
मकर (CAPRICORN) : आज का दिन सामान्य रहेगा। आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। जिसके कारण आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा बनी रहेगी। आपके कामकाज में छोटी-मोटी दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन आप उसे अपनी बुद्धि और विवेक से दूर करते हुए अपने कार्यों में मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा का लोहा आपके विरोधी भी मानेंगे। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो उसमें फैसला आपके हक में आ सकता है। कुल मिलाकर परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगे।
कुम्भ (AQUARIUS) : आज दिन अच्छा रहेगा। अधिक भागदौड़ करने के बावजूद कामकाज में मनचाही सफलता न मिल पाने के कारण मन में असंतोष की स्थिति बनी रहेगी। छात्र वर्ग के मन में परीक्षा-प्रतियोगिता आदि को लेकर चिंता बनी रहेगी। कुंभ राशि के जातकों को असफलता अथवा नुकसान से बचने के लिए प्रत्येक कार्य को समय पर पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। यदि आप किसी भूमि-भवन का क्रय अथवा विक्रय करने की योजना बना रहे हैं तो उससे जुड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय अवश्य लें।
मीन (PISCES) : आज का दिन मिलाजुला रहेगा। अपने भीतर क्रोध और अभिमान को आने से बचाना होगा अन्यथा आपके बने बनाये काम भी बिगड़ सकते हैं। घर और बाहर दोनों जगह अनावश्यक तर्क-वितर्क करने पर आपको खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। मीन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचते हुए प्रोफेशनल तरीके से काम करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है।