2,057 total views, 2 views today
आज 25 जून 2022 है। हर रोज हमारी जिंदगी कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।
मेष (ARIES) : मेष राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। अपने खर्चों से मुक्त महसूस करेंगे और अच्छे पैसों की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी।
वृषभ (TAURUS) : वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज आप न कोई फैसला लें, न ही कोई निष्कर्ष निकालें, स्वभाव में तेजी या थोड़ा उलझने का अंदाज रहेगा, दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा।
मिथुन (GEMINI) : मिथुन राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधित कामों में आपको लाभ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य से चल रही अनबन आज खत्म हो जायेगी। आज आप सुस्त महसूस करेंगे जो आपके काम में बाधाएं पैदा करेगा।
कर्क (CANCER) : कर्क राशि के जातकों का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपको पैसा कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे। नया शुरू किया काम और पहले का काम, दोनों में तालमेल बैठाना कठिन होगा। मित्र परिवार से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात ना करें। उनकी सलाह उलटी पड़ सकती है।
सिंह (LEO) सिंह राशि के जातक के लिए दिन सामान्य रहेगा। सेहत बढ़िया रहेगी लेकिन अपनी खुशी के लिए कुछ खर्चा करेंगे। इनकम ठीक होगी। पारिवारिक कार्य में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास बहुत सफल होंगे और आप पूरे ध्यान से मन लगाकर काम करेंगे।
कन्या (VIRGO) : कन्या राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे। आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है। अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आसकता है। आज अपने काम पर ध्यान दें। अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं, धैर्य रखें। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। मन भी प्रसन्न रहेगा।
तुला (LIBRA) : तुला राशि के जातको का दिन खास रहेगा। आज हड़बड़ी और जल्दबाजी के कारण आपके कुछ काम बिगड़ सकते हैं। काम के सिलसिले में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और व्यापार में आज का दिन उन्नति दायक साबित होगा।
वृश्चिक (SCORPIO) : वृश्चिक राशि के जातको का दिन अच्छा रहेगा। यह आपका आज का उद्देश्य होना चाहिए। जिस वस्तु को काफी दिनों से बेचने की कोशिश आप कर रहे थे। उसमें आज प्रगति होगी। नया घर खरीदते समय परिवार से मिली सूचना और सुझाव का ध्यान रखकर ही निर्णय लें।
धनु (SAGITTARIUS) : धनु राशि के जातकों के लिए दिन फायदेमंद रहेगा। आपको अपने विरोधियों से कुछ परेशानी हो सकती है। घर परिवार के लोग किसी बात को लेकर वाद-विवाद कर सकते हैं। आप एक बुद्धिमान व्यक्ति की तरह उन्हें कोई काम की सलाह देंगे जो बहुत काम आएगी।
मकर (CAPRICORN) : मकर राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपको दिनभर सावधान रहना होगा। कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके ही लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें। आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है। पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे।
कुम्भ (AQUARIUS) : आज कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। परिवार का पूर्ण सहयोग प्रदान होगा। दोस्तों के साथ मिलकर काम करना अच्छा रहेगा। कार्य की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र पर चीज़ें आपके हिसाब से चलेगी। आज आपको अपने ग़ुस्से और जुबान को शांत रखने की जरूरत है।
मीन (PISCES) : आज मीन राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपके जीवन में आए दुःखों की घड़ी खत्म हो रही है। साथ में आपको मिले हुए विश्वास और बुद्धिमत्ता द्वारा आप जीवन बेहतर करने की कोशिश करेंगे। आज आपके कई कामों को लेकर परेशानी दूर होगी या उचित व्यक्ति से पहचान आपके लिए मददगार होगी।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (16 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)