अल्मोड़ा दुखद: सेवानिवृत्त कैप्टन केएस भाकुनी का निधन, पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में सेवानिवृत्त कैप्टन केएस भाकुनी के निधन पर पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण के सदस्यों ने शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दी अंतिम विदाई

जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त कैप्टन केएस भाकुनी 1970 में भारतीय सेना के ईएमई कोर में भर्ती हुए थे। वह सेना में अपनी सेवा देने के दौरान 1971 और कारगिल युद्ध का हिस्सा भी रहे। वह लंबे समय से बीमार थे। बीते गुरुवार की रात 11:30 बजे उन्होंने बरकिंडा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वहीं बीते कल शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार त्रिवेणी संगम घाट भिकियासैंण में हुआ। जहां पूर्व सैनिकों ने सेल्यूट देकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

रहें मौजूद

इस मौके पर सेवानिवृत्त कैप्टन राजे सिंह बिष्ट, जसवंत सिंह, दौलत सिंह, हिम्मत सिंह, सुरेश लखचौरा, गोपाल सिंह, रमेश सिंह, खुशाल सिंह, महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।