Cricket News: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025: आज अफगानिस्तान और इंग्लैंड का होगा आमना-सामना, देखें

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी 2025 से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ है।

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने प्रतिभाग किया है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

कल कौन जीता

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मुकाबला बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया। बारिश के कारण मैच रद्द हुआ। मैच में टॉस भी नहीं हो सका। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले।

आज का मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मैच आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। जिसमे दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार आमने-सामने होंगी।