उत्तराखंड: उत्तराखंड में फिट इंडिया क्विज की शुरू हुई तैयारी, जीतने वाले स्कूल और छात्र को मिलेंगे इतने लाख रूपये

केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से घोषित इंडिया क्विज हेतु उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने  छात्र-छात्राओं के ऑनलाईन पंजीकरण के लिए आदेश जारी कर दिए है।

30 सितंबर 2021 तक होगा पंजीकरण-

छात्र-छात्राओं को फिजिकली एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने के उद्देश्य से दिनांक 1 सितंबर 2021 को फिट इंडिया क्विज 2021 की शुरुआत की गई है। जिसमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रति विद्यालय से कक्षा 8 से कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का दिनांक 30 सितंबर 2021 तक पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

स्कूल और छात्र को मिलेगा इनाम-

इस क्विज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूल को 25 लाख व छात्र को ढाई लाख का इनाम मिलेगा। वही द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूल को 15 लाख एवं छात्र को डेढ़ लाख का इनाम मिलेगा। वही तृतीय प्राप्त करने वाले स्कूल को 10 लाख एवं छात्र को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।