नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 2022 की जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
साथ ही भर्ती वर्ग के लिए रिक्तियों की संख्या को अपडेट किया गया है। जिसमें रिक्तियों की संख्या अब 45,284 से बढ़ाकर 50187 कर दी गई है। अब पुरुष कांस्टेबल के 44439 और महिला कांस्टेबल के 5573 पद हैं। बीएसएफ में 21052, सीआईएसएफ में 6060, सीआरपीएफ में 11169, एसएसबी में 2274, आईटीबीपी में 5642, असम राइफल्स में 3601 और एसएसएफ में 214 वैकेंसी है। एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। एनसीबी में 175 वैकेंसी हैं।
देखें वेबसाइट
इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।