5,663 total views, 2 views today
ऐसे बहुत से मामले सामने आते हैं, जहां पति पत्नी के बीच अगर वो आ जाए तो बात बिगड़ती देर नही लगती। ऐसा ही एक मामला उत्तराखण्ड से सामने आया है।
ग्रामीणों ने भी जताई आपत्ति-
जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला मायके गई हुई थी। जब वह मायके गई थी तो उसका पति अपने घर रिश्ते की कथित भांजी को ले आया। जब पत्नी वापस घर आई तो घर में महिला को देख उसका पारा चढ़ गया। जिस पर दंपती का झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े को देख पर पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए। वही गाँव वालो ने भी कथित भांजी का विरोध करते हुए उनके रिश्ते पर सवाल उठाए और गांव में अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
शांति भंग का मामला दर्ज-
इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी ।पुलिस मौके पर पंहुची और गांव वालों ने कार्यवाही की मांग की । वही गाँव वालों ने कार्यवाही की मांग को लेकर लालकुआं कोतवाली में धरना दिया। जिसके बाद आश्वासन के बाद लोगों को घर भेजा गया। वही पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज किया है।
More Stories
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन