November 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: पति को दूसरी महिला के साथ देख भड़की पत्नी, जाने आगे क़्या हुआ

ऐसे बहुत से मामले सामने आते हैं, जहां पति पत्नी के बीच अगर वो आ जाए तो बात बिगड़ती देर नही लगती। ऐसा ही एक मामला उत्तराखण्ड से सामने आया है।

ग्रामीणों ने भी जताई आपत्ति-

जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला मायके गई हुई थी। जब वह मायके गई थी तो उसका पति अपने घर रिश्ते की कथित भांजी को ले आया। जब पत्नी वापस घर आई तो घर में महिला को देख उसका पारा चढ़ गया। जिस पर दंपती का झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े को देख पर पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए। वही गाँव वालो ने भी कथित भांजी का विरोध करते हुए उनके रिश्ते पर सवाल उठाए और गांव में अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

शांति भंग का मामला दर्ज-

इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी ।पुलिस मौके पर पंहुची और गांव वालों ने कार्यवाही की मांग की । वही गाँव वालों ने कार्यवाही की मांग को लेकर लालकुआं कोतवाली में धरना दिया। जिसके बाद आश्वासन के बाद लोगों को घर भेजा गया। वही पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!