अल्मोड़ा: वन आरक्षियों का काली पट्टी बांधकर किया विरोध, वन दारोगाओं की एमएएसपी व्यवस्था में संशोधन की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज सोमवार को लंबित मांगों के निराकरण को लेकर वन आरक्षियों ने बाह में काला फीता बांध सांकेतिक प्रदर्शन किया।

वन आरक्षियों का विरोध प्रदर्शन

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वन दरोगाओं की सीधी भर्ती की जा रही है। इससे वन आरक्षियों में नाराजगी है। वन आरक्षियों ने पुरानी नियमावली लागू करने और वन दरोगा की सीधी भर्ती को रोकने, दस सालों की सेवा पूर्ण कर चुके वन आरक्षियों की पदोन्नति, वन आरक्षी पद का ससमय वेतनमान, एसीपी व एमएएसपी व्यवस्था में संशोधन, वन आरक्षी नियम में संशोधन आदि की मांग की।

दी यह चेतावनी

साथ ही समस्याओं का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन के साथ पूर्ण कार्यबहिष्कार की भी चेतावनी दी।

रहें मौजूद

इस मौके पर वन बीट अधिकारी संघ के जिला महामंत्री खजान सिंह मेहता, किशोर कुमार, रोशन, त्रिभुवन उपाध्याय, पूनम पंत आदि लोग मौजूद रहें।