अल्मोड़ा: पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण संघ की हुई बैठक, इन मांगों के निराकरण की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज सोमवार को पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण संघ की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई।

रखी यह मांग

यह बैठक नगर के एक होटल सभागार में आयोजित हुई। जिसमें पूर्व सैनिकों की तमाम समस्याओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व पैरामिलेट्री फोर्स लंबे समय से तमाम समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार से मांग उठा रहा है, लेकिन लगातार उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे पूर्व सैनिकों में भारी रोष व्याप्त है। पूर्व सैनिकों ने सेवानिवृत पैरामिलिट्री फोर्स से जुड़े लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने, अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन करने समेत तमाम मांगों को रखा।

दी यह चेतावनी

साथ ही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी दी।

रहें मौजूद

इस बैठक में एसोसिएशन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी, रुप सिंह बिष्ट, दिवान सिंह बिष्ट, हीरा सिंह रावत, किशन सिंह खनी, नारायण सिंह, हिम्मत सिंह, हीरा राम, केएस अधिकारी, महेंद्र नाथ, त्रिलोक सिंह समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।