आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर ‘फिलॉसोफी, कमीटमेंट एंड प्रॉस्पेक्ट्स’ विषय पर एक दिवसीय वेबिनार दिनांक: 30 सितंबर,2022 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा ।
यह लोग होंगे उपस्थित
यह जानकारी समन्वयक एवं अधिष्ठाता शैक्षिक प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि इस वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो एम एस एम (पूर्व कुलपति, एच. एन. बी. गढ़वाल), संरक्षक प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी (कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा), मुख्य अतिथि रूप में प्रो संजीव कुमार शर्मा ( कुलपति, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी (बिहार) होंगे ।वेबिनार में वक्ता के रूप में डॉ उमंग सैनी (अध्यक्ष, आई टी विभाग), वेबिनार के समन्वयक प्रोफेसर एस सी जोशी ( अधिष्ठाता शैक्षिक), सह समन्वयक डॉ भाष्कर चौधरी ( कार्यक्रम संयोजक) होंगे।