2,934 total views, 6 views today
अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग में वन विभाग, अल्मोड़ा के जिला वनाधिकारी ई0 महातिम यादव एवं प्रो0 अनिल कुमार यादव (अध्यक्ष, वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग), डॉ0 नंदन सिंह बिष्ट (समन्वयक, जी0आई0एस0 और निदेशक, एनआरडीएमएस ), डॉ0 उमंग, श्री विभाष मिश्रा, श्री मनमोहन कनवाल, श्री अरविंद पांडे आदि अधिकारियों के बीच पर्यावरण संरक्षण, शोध एवं अन्य अकादमिक गतिविधियों को लेकर भविष्य में एक-दूसरे के सहयोग करने को लेकर व्यापक विमर्श हुआ।
दोनों संस्थानों के बीच चर्चा हुई
वन विभाग, अल्मोड़ा एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, दोनों मिलकर वन विभाग के पुराने अभिलेखों के डिजिटाइजेशन एवं संकलन कार्य, वन्यजीव संघर्ष से निपटने, पौधारोपण करने, जनजागरूकता फैलाने एवं शोध आदि अकादमिक गतिविधियों को लेकर कार्य करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। इसी विस्तृत योजना पर विस्तार से दोनों संस्थानों के बीच चर्चा हुई।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र सिंह भंडारी जी एवं डीएफओ ई0 महातिम यादव आदि के बीच विस्तार से मंथन हुआ है।
एमओयू हस्ताक्षर किए जाएंगे
वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो0 अनिल कुमार यादव ने बताया कि दोनों संस्थानों के बीच शीघ्र ही एमओयू हस्ताक्षर किए जाएंगे। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। 12 अक्टूबर को प्रातः साढे ग्यारह बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में दोनों ही संस्थानों के बीचएमओयू हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं जी0आई0एस0 के विद्यार्थी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन
अल्मोड़ा: पहल प्रीमियर लीग: जीआईसी डाईनामोस और विक्टोरिया क्लब के बीच हुआ फाइनल मुकाबला