उत्तराखंड: 410 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

जनपद चम्पावत में नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान क्रेकडाउन के अन्तर्गत दिनांक 30/09/2021 को जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत चम्पावत पुलिस व एचपीयू टीम द्वारा मुड़ियानी चम्पावत  से अभियुक्त  मुकेश सिंह पुत्र उमेश्वर सिंह, उम्र- 29 वर्ष, निवासी ग्राम त्यारसो, पोस्ट खेतीखान, थाना लोहाघाट जनपद चंपावत  के कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

स्वयं तैयार करता था

            अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस स्वयं अपने घर में तैयार की गई है । जिसे वो खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर छेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था।

पुलिस टीम –

उ0नि0श्री ज्योति प्रकाश प्रभारी एचपीयू चम्पावत,
म0उ0नि0 बबीता कोतवाली चम्पावत,    कानि0 जीवन सौन एचपीयू,  कानि0 दुर्गानाथ एचपीयू,
कानि0 तुलसी प्रसाद भट्ट एचपीयू , कानि0 नवीन चन्द कोतवाली चम्पावत,     कानि0 गिरीश पाटनी कोतवाली चम्पावत शामिल रहे ।