अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में दो माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध जताया है।
आंदोलन की चेतावनी
जिस पर रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को सांकेतिक प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि दो माह से कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। निर्धारित समय पर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सात सितम्बर तक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर पूर्ण कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी वेतन का भुगतान नहीं होता है तो आठ सितम्बर को मंडलीय प्रबंधक (संचालक) कुमाऊं क्षेत्र के कार्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
रहें मौजूद
इस दौरान प्रदर्शन में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा अध्यक्ष प्रदीप टम्टा, शाखा मंत्री, राजकुमार टम्टा, ममता, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुभाष आर्य, पवन जोशी, राहुल किरौला आदि लोग मौजूद रहे।