आज दिनांक 07.10.2021 को चौखुटिया पुलिस द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के वालिन्टियरों के साथ मिलकर ग्राम बरल में सीएलजी ग्रुप व अन्य के लोगों के साथ मीटिंग की गयी जिसमें लोगों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया तथा साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर-155260 पर सूचना देने हेतु बताया गया व यातायात सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी।
दी जानकारी-
इसके अलावा क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन करने हेतु बताया गया तथा यह भी बताया गया कि जो मकान मालिक या दुकानदार अपने किराएदार का या नौकर का सत्यापन नहीं करता है उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा अन्य जानकारियाँ भी दी गयी।