केंद्र ने एक और स्वदेशी वैक्सीन के लिए की डील, जाने कब तक होगी उपलब्ध

देश में कोरोना का कहर जारी है । इसी बीच केंद्र सरकार टीकों की किल्लत को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । जिसके चलते स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने टीका बनाने वाली हैदराबाद की मैसर्स बायलॉजिकल-ई कंपनी के साथ तीस करोड कोविड टीके तैयार करके रखने की व्‍यवस्‍था को अंतिम रूप दिया है। 

अगस्त से दिसम्बर तक होंगे टीके तैयार

ये कंपनी अगस्‍त से दिसम्‍बर की अवधि में इन टीकों को तैयार करेगी। इस काम के लिए केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय बायलॉजिकल- ई कंपनी को एक हजार पांच सौ करोड रूपये देगा।

अगले कुछ महीने में हो सकते उपलब्ध

कंपनी टीकों के पहले और दूसरे नैदानिक परीक्षण के आशा के अनुरूप परिणाम दिखाने के बाद तीसरे चरण का परीक्षण कर रही है। टीका राष्‍ट्रीय विशेषज्ञ ग्रुप ने कंपनी के दावों पर गौर करने के बाद टीकों के निर्माण की सिफारिश की थी। बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित किये जाने वाला टीका ‘आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट’ टीका है जो अगले कुछ महीनों में उपलब्ध हो सकता है ।