उत्तराखंड: सांसद अजय भट्ट का बयान सोशल मीडिया में हो रहा है तेजी से वायरल, कहा 14 से 45 आयु वालों को लगेगी ऑक्सीजन

उत्तराखंड और पूरा देश आज कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण में अब थोड़ी गिरावट दर्ज हो रही है। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए वैक़्सीनेशन अभियान जोरों शोरों पर चल रहा है। जिस पर उत्तराखंड सांसद अजय भट्ट का वैक़्सीनेशन पर दिया गया बयान भी काफी वायरल हो रहा है।

सांसद अजय भट्ट का बयान चर्चा में-

उत्तराखंड सांसद अजय भट्ट ने वैक़्सीनेशन पर जो बयान दिया है वह बयान चर्चा पर बना हुआ है और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

14 से 45 वालो के लिए नहीं होगी वैक़्सीन की कमी-

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कोई भी वैक़्सीनेशन से वंचित न रहे । उन्होंने कहा कि 14 से 45 आयु वालों के आक्सीजन आने वाली है, जिससे आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि 14 से 45 वर्ष वालों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन आने वाली है और 45 से ऊपर वालो को वैक्सीन लग रही है। उनका यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।