अल्मोड़ा: डी0आई0जी0 की पहल “अवरोध रहित सुगम यातायात” को सफल बनाने हेतु अल्मोड़ा पुलिस का सराहनीय प्रयास


          
पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 नीलेश आनंद भरणे महोदय द्वारा चलाये जा रहे “अवरोध रहित सुगम यातायात” व्यवस्था व सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

स्थानों से हटवाया मलवा और यातायात व्यवस्था को बनाया सुगम-

इसी क्रम में एस0एस0पी0 अल्मोड़ा पंकज भट्ट के निर्देशन में थाना चौखुटिया में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मासी सुनील धानिक द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ऐसे स्थान को चयनित कर जहाँ पर सड़क में मलबा इकट्ठा होने की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी।ऐसे स्थानों से मलवा हटवाया गया। जिससे यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके।