जलमग्न हुआ पहाड़…उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (19 अक्टूबर)

◆ प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में हो रही बारिश और आपदा में अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में 26 लोगों ने जान गंवाई है जिनमें नैनीताल में 18, अल्मोड़ा में 7 और चम्पावत में 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।

◆ प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा अगर यात्रियों से खाने-पानी का ज्यादा पैसा लिया तो होगी कार्यवाही।

◆मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार अतिवृष्टि के कारण आई आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, आप सभी धैर्य रखें। हम सभी साथ मिलकर प्रदेश को इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकालेंगे”।

◆ जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पौड़ी ज़िले के पिपलसारी रिखणी-खाल निवासी नायक हरेन्द्र सिंह का आज उनके पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।

◆ अल्मोड़ा ज़िले में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बीती रात से अब तक 7 लोगों की मृत्यु की सूचना है। कल रात तहसील भिकियासैंण के रापड़ गांव में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया जिससे मकान में रह रहे चार लोग दब गए, जबकि एक महिला को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और राहत तथा बचाव अभियान और बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कुछ जगहों पर नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन सतर्क है। वे सभी जिलों पर लगातार नजर रखे हुए हैं ।

◆ करीब चौदह घंटों से लगातार जारी बारिश ने अक्टूबर में नैनीझील के जलस्तर के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।

◆ बुधवार से प्रदेश में मौसम कुछ सुधार होने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया।

◆ हल्द्वानी में गोला नदी उफान पर आने से नदी पर बना अप्रोच पुल टूट गया। जिसके कारण वहां आवाजाही बंद हो गई है।

◆ बीते 24 घंटे में प्रदेश में छह नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि सात मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।