अल्मोड़ा जिले में भी बारिश ने अपना खुब कहर बरपाया है। जिससे जनहानि भी हुई है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश से बिजली, पानी व संचार सेवाएं बुरी तरह खराब हो चुकी है।
बिजली और पानी आपूर्ति ठप-
भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह से ही मुख्यालय साहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रही। मुख्यालय में चार बिजली के पोल गिर गए। जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। ऐसे में पेयजल व्यवस्था भी बाधित ही रही।