आज दिनांक 20.10.2021 को कॉलर अनिल कुमार निवासी रुडोली की ग्राम रुदौली सल्ट में प्रेमराम पुत्र स्व0 श्री बची राम का मकान गिरने के कारण 03 व्यक्तियो के घायल होने की सूचना मिली।
03 व्यक्तियो को सकुशल बचाया-
जिस पर सल्ट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल 1.प्रेमराम पुत्र स्व0 श्री बची राम निवासी रुडोली उम्र 52 वर्ष, 2.कमला देवी पत्नी प्रेमराम निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष, 3.बॉबी कुमार पुत्र प्रेमराम निवासी उपरोक्त उम्र 13 वर्ष को 108 की मदद से CHC देवायल लाया गया जो उपचाराधीन है।
यह पुलिस टीम रही शामिल-
जिसमें पुलिस टीम उ0नि0 तरन्नुम सईद, हे0का0 अनवर अहमद, हो0 गा0 मनोज शर्मा और हो0गा0 संदीप कुमार शामिल रहे।