सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट में परिणाम घोषित हो चुका है।
काउंसलिंग इस दिन से होंगे शुरू
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जोशी ने बताया कि अभ्यार्थियों की एमएड पाठ्यक्रम की काउंसलिंग दिनांक:01.11.2021 व 02.11.2021 को प्रातः 11 बजे से शिक्षा संकाय, सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में प्रस्तावित है। सभी अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ काउन्सलिंग में प्रतिभाग करने का कष्ट करेंगे।