◆ आज मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड की स्टेट चीफ कमीश्नर सुश्री सीमा जौनसारी के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की।
◆ जनजातीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से जनजाति संस्थान, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा राज्य में पहली बार दिनांक 11 से 13 नवंबर तक जनजाति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
◆ प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में अब ओपन जिम संचालित किए जायेंगें। श्ग्रामीण खेलकूद और स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा स्वास्थ्य संवर्धन केन्द्र में ओपन जिम की स्थापना और संचालन के लिए युवा कल्याण सचिव ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
◆ नैनीताल: कोटाबाग में उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से नवनिर्मित ई लाईब्रेरी का शुभारंभ आज ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानन्द ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 लोगों को सम्मानित किया गया।
◆ भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई दिल्ली में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। बैठक में उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के संबंध में रणनीति पर विचार हुआ।
◆ मेलबोर्न रेनगेड्स ने भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद को बिग बैश लीग (बीबीएल) के सीजन-2021-22 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। बीबीएल का कांट्रेक्ट हासिल करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। समारोह की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखण्ड महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाए।
◆ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड दिवस (नौ नवम्बर) को हर राज्यवासी कोई न कोई संकल्प लेता है। उन्होंने कहा कि इस दिन पर वह नौ संकल्प लेना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं।
◆ 20 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट,रविवार को 1746 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए।
◆ 35 चोटियों को फतह करने वाले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट को भारत सरकार ने नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020 के लिए नामित किया है, कर्नल अमित बिष्ट के साथ ही अन्य राज्यों के 7 साहसिक खेलों से जुड़े लोगों को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा।