जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से किया हमला, एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल

जम्मू-कश्मीर: कश्मीर घाटी में आतंकी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की 5 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला लिया है। इसी बीच बुधवार शाम को आतंकियों ने फिर से हमला किया। जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों के घायल होने की सूचना है।

ग्रेनेड फेंक किया हमला

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 161 बटालियन के जवान श्रीनगर में अली मस्जिद ईदगाह के पास नियमित गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने उनपर ग्रेनेड फेंक दिया। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक पुलिसकर्मी, जबकि दूसरा आम नागरिक है। दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। आमतौर पर आतंकी ऐसी वारदातों को अंजाम देकर सड़क मार्ग से दूसरे इलाके में भाग जाते हैं। जिस वजह से अब सुरक्षाबलों ने श्रीनगर की सड़कों पर फिर से बंकर बना लिए हैं। काफी वक्त पहले एक समिति के सुझाव पर इन बंकरों को सड़कों से हटा दिया गया था। लेकिन हाल ही में हुए टारगेट किलिंग को देखते हुए फिर से बंकर बना लिए गए हैं।