अल्मोड़ा: गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए गए युवक को हायर सेंटर किया रेफर


अल्मोड़ा में सोमवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए युवक को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हायर सेंटर किया रेफर-

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान राजपुरा निवासी कपिल कुमार (30) पुत्र देवदास के रूप में हुई है। जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इंमरजेंसी में तैनात डाक्टरों ने युवक का इलाज किया। जिसके बाद अब गंभीर हालत को देखते हुए युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पुलिस को दी जानकारी-

डॉ. मोनिका ने बताया कि परिजनों का कहना है कि युवक छत से गिर गया था। इधर कुछ लोगों का कहना है कि भार उपकरण युवक के गर्दन में जा गिरा था। इस मामले की पुलिस को जानकारी दे दी गई है।