उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग तेज, 27 नवंबर को काले दिवस के रूप में मनाएंगे तीर्थ पुरोहित

उत्तराखंड में तीर्थ पुरोहितों ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए विरोध तेज कर दिया है। अभी तक जहां इस मामले में चारों धामों में तीर्थ पुरोहित आंदोलन कर रहे थे, वहीं अब राजधानी देहरादून में भी तीर्थ पुरोहितों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्रदेश के सभी मंत्रियों के आवास का घेराव किया और बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग की।

काला दिवस मनाएंगे तीर्थ पुरोहित

तीर्थ पुरोहितों ने 27 नवंबर को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान तीर्थ पुरोहित जन आक्रोश रैली भी निकालेंगे। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार अपने वादों को भूल रही है। आपको बता दें कि चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत की बैठक देहरादून में ही की गई थी। जिसमें चारों धामों से जुड़ी पंचायत एवं मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की।