चंपावत: महिला ने जहरीले पदार्थ का किया सेवन, मौत

चम्पावत के खर्ककार्की से एक महिला के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था। अभी मामले की तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक किरन देवी (35) पत्नी कमल सिंह निवासी खर्ककार्की ने शनिवार दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या की असल वजह का अभी पता नहीं चल सका है‌।