उत्तराखंड में कोरोना के वैरियंट ओमिक्रोन ने दी दस्तक, स्कॉटलैण्ड से आयी युवती मिली संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रोन ने अपनी दस्तक दे दी है । देहरादून में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया है ।

8 दिसंबर को नेगेटिव पाई गई रिपोर्ट

महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि
देहरादून की कांवली रोड निवासी 23 वर्षीय युवती 8 दिसम्बर को स्कॉटलैण्ड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली पहुंची, जिसके सैम्पल का एयरपोर्ट पर जांच करने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटीव पाई गई। यह युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची थी । इसके बाद 11 दिसंबर को सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसम्बर को युवती से अपना सैम्पल जांच हेतु एसआरएल लैब को अपने घर पर बुलाकर दिया ।

माता -पिता के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गये

लैब की रिपोर्ट के अनुसार युवती संक्रमित पाई गई । जिसके बाद उसे 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया । स्वास्थ्य निदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि युवती को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन किट भी उपलब्ध करा दी गयी है। जिला सर्विलांस इकाई द्वारा युवती की लगातार निगरानी की जा रही है। यहीं नहीं युवती के माता पिता के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं ।

एक साथ आये 8 नए मामले

वहीँ उधम सिंह नगर जिले में नवोदय विद्यालय में कोरोना के आठ संक्रमित  मामले सामने आये हैं । जिससे जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है । प्रशासन द्वारा
नवोदय विद्यालय परिसर को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है ।