अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में डायलिसिस मशीन का खराब आरओ बदला, मरीजों को जल्द मिलेगी सुविधा


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बेस अस्पताल में डायलिसिस मशीन का आरओ खराब हुआ था, जिसे बदल दिया गया है।

मरीजों को मिलेगी राहत-

मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में डायलिसिस मशीन का आरओ खराब हो गया था। जिससे डायलिसिस सेवा बंद पड़ी हुई थी। जिससे मरीजों को डायलिसिस के लिए हल्द्वानी जाना पड़ रहा था, इससे मरीजों को काफी दिक़्क़ते हो रही थी। लेकिन अब आरओ को बदलने के बाद जल्द ही मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।