दिनांक 11 से 16 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित योनेक्स इंडिया बैडमिंटन ओपन सुपर सीरीज -2022 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल के कवार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है।
कवार्टर फाइनल में इस खिलाड़ी से होगी टक्कर-
प्री कवार्टर फाइनल में लक्ष्य ने स्वीडन के फेलिक्स बुरेस्तेद्त को सीधे सेटों में 21-12 व 21-15 से हराकर कवार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है। पहले दौर में लक्ष्य सेन ने इजिप्ट के अधम हतिम एल्गामल को भी सीधे सेटों आसानी से 21-15 व 21-7 से हरा दिया था। कवार्टर फाइनल में लक्ष्य की टक्कर हमवतन खिलाड़ी एच एस प्रनोय से होगी। लक्ष्य ने हाल में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
दी शुभकामनाएं-
लक्ष्य सेन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड परिवार ,खेल प्रेमिओं व खिलाड़ियों ने लक्ष्य व उनके साथ में भारतीय टीम के कोच डी के सेन को बधाई व आगामी मैच हेतु शुभकामनायें प्रेषित की।