जम्मू-कश्मीर,उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी, सड़क हवाई के टूटे संपर्क


उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदल रहा है। एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

यहाँ हुई बर्फबारी-

जम्मू-कश्मीर,उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में बुधवार को जमकर बर्फबारी हुई है। जिससे यहां का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके अलावा जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है और कश्मीर का शेष देश से सड़क हवाई संपर्क टूट चुका है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।