जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में CRPF की 5 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। 5 कंपनियों के पहुंचने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की कुल 55 कंपनियां हो जाएंगी। यह फैसला गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया था।
अक्टूबर के बाद से घाटी में 15 नागरिकों की हुई हत्या
आपको बता दें कि हाल ही में पिस्टल्स से टारगेट किलिंग के मामलों में इजाफा हुआ है।अक्टूबर के बाद से घाटी में 15 नागरिकों की हत्या की गई है।इनमें कुछ गैर कश्मीरी युवक भी शामिल हैं। पिछले 48 घंटे में आतंकियों ने 2 हत्याओं को अंजाम दिया है। मरने वालों में एक एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ की 5 कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। ये तैनाती एक हफ्ते में पूरी हो जाएगी। यानी 7500 और जवानों की तैनाती की जाएगी। ज्यादातर जवानों की तैनाती श्रीनगर में होगी क्योंकि वहां टारगेट किलिंग की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं।
घाटी में चेकिंग और तलाशी अभियान में आई तेजी
जानकारी के मुताबिक घाटी में चेकिंग और तलाशी अभियान बढ़ा दिए गए हैं। चेकिंग के लिए सीसीटीवी, ड्रोन समेत तमाम तकनीकियों का भी सहारा लिया जा रहा है। जिन जगहों पर अल्पसंख्यक और गैर कश्मीरी लोग रहते हैं, वहां चेकिंग ज्यादा की जा रही है।