बहुउद्देशीय शिविर में थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा आमजनमानस को विभिन्न अपराधों के प्रति किया गया जागरूक, लगाया रक्तदान शिविर


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा सोमनाथ ग्राउण्ड में बहुउद्देशीय शिविर का  आयोजन किया गया था। यह आयोजन 9-10-2021 को किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा आम जनमानस की समस्यओं के निदान एवं आम जनमानस को जागरूक करने हेतु अपने अपने स्टाँल लगाये गये थे। थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा भी अपना स्टाँल लगाया गया जिसमें थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट एवं उ0नि0 श्री सुनील गोस्वामी द्वारा शिविर में उपस्थित आम जनमानस को साइबर क्राईम, यातायात नियमों का पालन करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के बारे में जागरूक किया।

किया जागरूक-

इसके साथ ही पम्प्लेट एवं मास्क वितरित किये गये व लोगों से कोरोना वायरस के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गयी। इसके अतिरिक्त उ0नि0 सुनील गोस्वामी का0 गोपाल गिरी तथा का0 सूरज बोरा ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया।