काशीपुर: पुरुष क्रिकेट में आईएमए काशीपुर व महिला क्रिकेट में हल्द्वानी रही विजेता

आईएमए काशीपुर और आईएमए हल्द्वानी के बीच हुए क्रिकेट मैच में आईएमए काशीपुर की टीम विजेता रही। जबकि महिला क्रिकेट में हल्द्वानी ने बाजी मारी ।डॉ. रवि सहोता मैन ऑफ द मैच रहे।

आईएमए काशीपुर और आईएमए हल्द्वानी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया:

रविवार को रामनगर रोड स्थित एक क्रिकेट एकेडमी में आईएमए काशीपुर और आईएमए हल्द्वानी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। हल्द्वानी की कप्तान डॉ. महेश शर्मा ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

डॉ. रवि सहोता बने मैन ऑफ द मैच:

पहले खेलते हुए हल्द्वानी की टीम ने 168 रन बनाए। जवाब में काशीपुर टीम के खिलाड़ी डॉ. रवि सहोता के अर्धशतक के दम पर मैच को जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशीपुर टीम के कप्तान डॉ. गुरपाल सहोता, डॉ. गौरव, डॉ. शत्रुंजय शर्मा, डॉक्टर संकल्प बिष्ट ने डॉक्टर रवि का अच्छा साथ दिया। 

आईएमए काशीपुर टीम रही विजेता:

जीत के लिए आखिरी 6 बॉल में 19 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर तक मजबूती से टिककर बल्लेबाजी करते हुए डॉक्टर रवि सहोता ने छक्का मारकर मैच आईएमए काशीपुर की झोली में डाल दिया।

महिला क्रिकेट में आईएमए हल्द्वानी ने मारी बाजी:

इधर, महिला क्रिकेट में आईएमए हल्द्वानी ने आईएमए काशीपुर को हरा दिया। 

विविध खेल आयोजन किए:

इसके अलावा विविध श्रेणियों में 50 मीटर फर्राटा, 100 मीटर फर्राटा में डॉ. रजत गुप्ता, डॉ.विपिन सूद ने गोल्ड जीते, दिन के आखिर में 4 गुणा 100 रिले दौड़ में आईएमए काशीपुर की तरफ डॉ. गुरपाल सहोता, डॉ.रवि सहोता, डॉ.संतोष, डॉ. जितेंद्र ने आईएमए हल्द्वानी को परास्त किया।

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित:

प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि उत्तराखंड एथलेटिक सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया:

वहां पर डॉ.हर्षवर्धन, डॉ. भारत भूषण, डॉ.तरुण सोलंकी, डॉ.दिव्या, डॉ.केके अग्रवाल, डॉ.एसपी गुप्ता, डॉ.डीके अग्रवाल, डॉ.इला, डॉ.मनोज कुशवाहा, डॉ.एके सिरोही, डॉ. नवप्रीत सहोता, डॉ. प्रियांक, डॉ. प्रदीप रस्तोगी ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।