अल्मोड़ा: उत्तराखंड लोक वाहिनी ने प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को लोक तन्त्र व किसान आन्दोलन की जीत बताया


अल्मोडा में काले कृर्षि कानूनो को प्रधानमंन्त्री द्वारा वापस लिये जाने की घोषणा को उत्तराखण्ड लोकवाहिनी ने चुनावी दंगल के बीच लोक तन्त्र व किसान आन्दोलन की जीत बताया, लोक वाहिनी ने कहा है कि वार – वार तमाम हतकन्डे अपनाने के बावजूद केन्द्र व बीजेपी शासित राज्य सरकारे आन्दोलन को कुचलने में विफल रही ।

कही यह बात-

वाहिनी ने कहा है कि 657 के आसपास शहादते देने के बावजूद भी  किसानो  ने हार नही मानी वे लगातार आन्दोलन मे डठे रहे अन्तत: किसानो की जीत हुई । वाहिनी ने कहा कि केन्द्र सरकार को आन्दोलन  में शहीद हो गये  किसानो को उचित मुआवजा देना चाहिये । उलोवा की बैठक वाहिनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।

यह लोग रहे उपस्थित-

बैठक को वरिष्ठ वाहिनी नेता एड जगत रौतेला ने सम्बोधित किया। बैठक में श्रीमती रेवती बिष्ट,बिशन दत्त जोशी, अजयमित्र सिंह बिष्ट , दयाकृष्ण काण्डपाल, कुणाल तिवारी , अजय मेहता , हरीश मेहता , अनीश उद्दीन आदि शामिल रहे।