बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कैबिनेट मंत्री दास शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित सभा में शामिल हुए। जिसमें मंत्री ने पत्रकार वार्ता की।
बागेश्वर का विकास-
इस दौरान समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि बागनाथ नगरी का विकास हरिद्वार की तर्ज पर किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 52 करोड़ रुपये का बजट अनुमोदित कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का सपना भी साकार होगा। सूक्ष्म व लघु उद्योग लगाकर गांवों से पलायन रोका जाएगा और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।