अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग की ओर से 21 मई से 21 जून तक योग करों अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए बीते रविवार को कॉलेज में बैठक आयोजित की गई।
9 हजार से अधिक शिविरों का होगा संचालन-
इस मौके पर योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश जोशी योग के महत्व को बताया। विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत 21 मई से 21 जून तक 300 से अधिक प्रशिक्षितों के द्वारा 9 हजार से अधिक शिविरों का संचालन होगा। जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह लोग रहें मौजूद-
इस अवसर पर विश्वजीत वर्मा, गिरीश अधिकारी, लल्लन सिंह, मोनिका बंसल, विद्या नेगी, भावेश पांडेय मौजूद रहे।