पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बंगापानी में एक गर्भवती का एंबुलेंस में प्रसव हुआ है।
एंबुलेंस में नवजात का जन्म-
जानकारी के अनुसार सोमवार को खीला देवी पत्नी चंद्र सिंह को प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर परिजनो ने आपतकालीन सेवा 108 को मदद के लिए कॉल किया। 108 कर्मी गर्भवती को लेकर जिला मुख्यालय आ रहे थे, इस दौरान सरमोली के समीप गर्भवती का प्रसव बढ़ने लगी। इस पर ईएमटी हीरा आर्या और चालक पूरन सिंह ने सड़क किनारे एंबुलेंस रोककर महिला का प्रसव कराया। बाद में दोनों को अस्पताल में भर्ती कर दिया। जिसके बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
More Stories
एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया के लिए लांच हुआ सांग वन्दे मातरम्, शानदार तरीके से किया प्रजेंट
Mann Ki Baat: पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में किया नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी का जिक्र, की सराहना
अल्मोड़ा: शराब पीकर दो लोग मचा रहें थे उत्पात, पंहुचे हवालात