उत्तराखंड: इस महाविद्यालय को मिली केंद्रीय विश्वविद्यालय से मान्यता, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर हरिद्वार से जुड़ी हुई है। यहां के महाविद्यालय को आगामी सत्र 2022-23 से मान्यता प्रदान कर दी है।

महाविद्यालय को मिली मान्यता-

जी हां श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली से पाठ्यक्रम संबंधी मान्यता मिल गई है।‌ यह मान्यता शास्त्री (बीए ऑनर्स) व्याकरण, साहित्य एवं वेदांत विषयों के लिए और आचार्य (एमए) व्याकरण, साहित्य एवं वेदांत विषयों के लिए प्रदान की गई है। जिसके बाद‌ मान्यता मिलने पर शास्त्री एवं आचार्य की उपाधि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से दी जाएगी।