ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए आने वाले दिनों में चुकाने पड़ सकते‌ है पैसे, एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए दिए संकेत

एलन मस्क ने हाल में करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का समझौता किया था। जिसके बाद अब वह ट्विटर के मालिक हैं। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ‌(सीईओ) मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी।

ट्वीट के माध्यम से दिए संकेत-

वहीं अब एलन मस्क ने बुधवार को एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने यह संकेत दिए हैं कि कमर्शियल या सरकारी यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। एलन मस्क ने साथ ही यह भी कहा है कि कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा। एलन मस्क ने हाल में करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का समझौता किया था।