1,185 total views, 2 views today
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिये गए सख्त निर्देश पर“इवनिंग स्टाँर्म” अभियान में दिनाँक 04/05/2022 को अल्मोड़ा जनपद के सभी थाना/चौकी पुलिस द्वारा होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान शराब पीने /पिलाने वाले कुल - 30 लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया ।
“इवनिंग स्टाँर्म’’अभियान जारी-
सभी होटल,ढाबा,ठेली संचालकों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों तथा चालकों को हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 40 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। 02 वाहन सीज किये गये । अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
अल्मोड़ा जनपद पुलिस द्वारा “इवनिंग स्टाँर्म” अभियान के तहत की गई कार्यवाही का विवरण-
- मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये कुल चालान – 40
- कुल वाहन सीज किये -02
- उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कुल चालान – 30
- जुर्माना वसूला गया – 23,000 रु0
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत