May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: “इवनिंग स्टाँर्म’’अभियान के अंतर्गत 70 लोगों के विरुद्ध की कार्यवाही, 02 वाहन सीज

 1,185 total views,  2 views today

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा‌ द्वारा दिये गए सख्त निर्देश पर“इवनिंग स्टाँर्म” अभियान में दिनाँक 04/05/2022 को  अल्मोड़ा जनपद के सभी थाना/चौकी पुलिस द्वारा  होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान शराब पीने /पिलाने वाले कुल - 30 लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया । 

“इवनिंग स्टाँर्म’’अभियान जारी-

सभी होटल,ढाबा,ठेली संचालकों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों तथा चालकों को हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 40 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। 02 वाहन सीज किये गये । अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

अल्मोड़ा जनपद पुलिस द्वारा “इवनिंग स्टाँर्म” अभियान के तहत की गई कार्यवाही का विवरण-

  1. मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये कुल चालान – 40
  2. कुल वाहन सीज किये -02
  3. उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कुल चालान – 30
  4. जुर्माना वसूला गया – 23,000 रु0