उत्तराखंड: यहां डीएम के नाम पर बनाई फेक वैबसाइट, अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिलाधिकारी के नाम पर किसी अज्ञात ने फेक वैबसाइट बना दी। यह मामला रुद्रप्रयाग जिल से सामने आया है।

डीएम के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया-

जिसमें यहां के डीएम मनुज गोयल के नाम पर उन्हीं के व्हाट्सएप नंबर के जरिए अधिकारियों को मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। जिसके बाद जिलाधिकारी के व्हाट्सएप नंबर से अधिकारियों को फोन नहीं उठाए जाने की शिकायत से संबंधित मैसेज आए तो सभी अधिकारी चौंक पड़े। अधिकारियों ने आश्चर्य जताया कि सभी को यह मैसेज क्यों आए जबकि सब जिलाधिकारी का फोन उठाते हैं। इस मामले में डीएम से शिकायत की गई तब जाकर हकीकत सामने आई।

रहे सतर्क-

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिले की वेबसाइट से डीएम रुद्रप्रयाग की फोटो डाउनलोड कर फर्जी व्हाट्सएप नम्बरों के जरिए डीएम की डीपी लगा कर अधिकारियों को मैसेज भेजे हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश देकर सतर्क रहने को कहा है।