May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: दलित दूल्हे को घोड़े से उतारने के मामले में साक्ष्य संकलन कर की जाएगी विधिक कार्रवाई- सीओ

 1,910 total views,  2 views today

सल्ट तहसील क्षेत्र के ग्राम थला तड़ियाल (मौडाली) में दलित दूल्हे को घोड़े से उतारने की कोशिश करने और बारात रोकने के मामले अब रेगुलर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सीओ रानीखेत तपेश कुमार ने मामले साक्ष्य का संकलन कर विधिक कार्रवाई करने की बात कही है।वहीं शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

छः लोगों पर नामजद किया गया मुकदमा दर्ज

राजस्व पुलिस से मुकदमा अब रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने भी मामले में जांच तेज कर दी है। ग्राम थला तड़ियाल निवासी दर्शन लाल ने एसडीएम सल्ट को मामले के संबंध में शिकायती पत्र दिया था। जिसके बाद राजस्व पुलिस की ओर से छह लोगों पर नामजद मुकदजा दर्ज किया गया था।

मामले में साक्ष्य का संकलन कर की जाएगी कार्रवाई

केस रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जांच अधिकारी सीओ रानीखेत ने बताया कि मामले में साक्ष्य का संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।