उत्तराखंड: चोरो ने जल संस्थान को लगाया डेढ़ लाख का चूना, कई मोहल्लों की पानी सप्लाई हुई बाधित

रुद्रपुर,: तराई विकास संघ के सामने एक दिन पहले चोरो ने जल संस्थान के लगे डेढ़ लाख के सुलुस वाल और रिटेन वाल चोरी कर लिये। जब इसकी जानकारी जल संस्थान को हुई तो मौके पर पहुंचे और लाइन को सही कराया। इस बीच कई मोहल्लों की सप्लाई बाधित रही। संस्थान के इससे पहले भी कई जगह चोरी हो चुकी है।

जेई ने दोबारा बोरिंग करने के निर्देष दिये

  देर शाम छह बजे के आसपास जल संस्थान के कर्मचारियों ने पानी सप्लाई खोली तो चोरी की जानकारी हुई। इस दौरान जब जानकारी हुई तो पता चला कि ट्राई विकास संघ के पास लगी बोरिंग से एक सुलुस वाल्व और रिटेन वॉल्व गायब हो गया है। मौके पर पहुंहे कर्मी चंद्रपाल ने चोरी से नुकसान को बताया। इस दौरान करीब डेढ़ लाख के नुकसान के बारे जानकारी थी। इसके बाद जेई ने दोबारा बोरिंग करने के निर्देष दिये। अभी वाल्व पर काम चल रहा है।

इससे पहले भी आए हैं ऐसे मामले

जेई ने बताया कि इससे पहले भी कलेक्ट्रेट के साथ ही कई मोहल्लों में इसी तरह चोरी हो चुकी है।